पांच दिवसीय ऑनलाइन व्यवसायिक भेड़ एवं बकरी पालन ट्रेनिंग प्रोग्राम के लिए आवेदन आमंत्रित

0

बकरी पालन ट्रेनिंग प्रोग्राम आईजी फाउंडेशन, बाड़मेर द्वारा 12 से 16 सितंबर 2025 तक ऑनलाइन माध्यम से पांच दिवसीय व्यवसायिक भेड़ – बकरी पालन पर प्रशिक्षण का आयोजन किया जाएगा। जानिए पूरी जानकारी द स्टोरी विंडो पर।

बकरी पालन ट्रेनिंग प्रोग्राम के लिए कैसे करें आवेदन?

फाउंडेशन की कोषाध्यक्ष सरिता चौधरी ने बताया कि इस प्रशिक्षण में भाग लेने हेतु भारतीय नागरिक हो वो आवेदन आईजी फाउंडेशन की वेबसाइट igfoundation.in पर ऑनलाइन कर सकेंगे तथा इसमें पंजीकरण हेतु पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर प्रवेश दिया जाएगा तथा इस प्रशिक्षण को प्राप्त कर प्रशिक्षणार्थी व्यवसायिक कृषि उद्यम को नई ऊंचाइयों तक लेकर जा सकेंगें। यह युवाओं, महिलाओं, किसानों के लिए सुनहरा अवसर हैं।

You tube link: https://www.youtube.com/@TheStoryWindow_1

फाउंडेशन के सचिव डॉ. देवाराम पंवार ने बताया कि हमारे फाउंडेशन के साथ आईसीएआर – केंद्रीय बकरी अनुसंधान संस्थान मथुरा (उत्तर प्रदेश) व कृषि विज्ञान केंद्र बाड़मेर – प्रथम से एमओयू हुआ उसके पश्चात गत विभिन्न प्रशिक्षण आयोजित हुए, जिसकी सफलता को देखते हुए और आमजन की मांग को मध्यनजर रखते हुए फाउंडेशन ने निर्णय लिया कि 12 सितंबर से पांच दिवसीय ऑनलाइन पुनः बैच का आयोजन किया जाएगा।

Facebook link – https://www.facebook.com/profile.php?id=61560912995040

भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद की संस्थानों, कृषि विश्वविद्यालय, पशुपालन विभाग के विषय विशेषज्ञों और अनुभवी वैज्ञानिको, डॉक्टरों द्वारा व्यावसायिक भेड़ और बकरी पालन की वैज्ञानिक जानकारी, राष्ट्रीय पशुधन मिशन (NLM) प्रोजेक्ट में 10 लाख से 50 लाख रूपये तक सरकारी सहायता (अनुदान) प्राप्त कर अपना व्यवसाय कैसे शुरू करें इस हेतु आवश्यक संपूर्ण जानकारी, नि:शुल्क मॉडल DPR की उपलब्धता व विशेषज्ञों द्वारा सत्र आयोजित होंगे। ऑनलाईन वेबसाइट के माध्यम से पंजिकृत व्यक्तियों को पांच दिन अपने घर से ही ऑनलाइन प्रशिक्षण प्राप्त करना होगा, तत्पश्चात प्रशिक्षण प्रमाण पत्र उनके घर डाक के माध्यम से पहुंचा दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें: BRICS Sammelan 2025 में पहलगाम हमले की कड़ी निंदा, पहलगाम हमला मानवता पर हमला बताया

सम्पर्क सूत्र: प्रिय मित्रों अगर आप हमारे साथ अपनी और आसपास की कहानियां या किस्से शेयर करना चाहते हैं तो हमारे कॉलिंग नंबर 96690 12493 पर कॉल कर या फिर thestorywindow1@gmail.com पर ईमेल के जरिए भेज सकते हैं। इसके अलावा आप अपनी बात को रिकॉर्ड करके भी हमसे शेयर कर सकते हैं। The Story  Window के जरिए हम आपकी बात लोगों तक पहुंचाएंगे ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.