राजधानी नई दिल्ली के कनॉट प्लेस स्थित एक निजी होटल में समाइरा पॉलिसी रिसर्च इंस्टीट्यूट का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर राज्यसभा सांसद और भाजपा के संयुक्त कोषाध्यक्ष नरेश बंसल ने संस्थान का मिशन डॉक्यूमेंट जारी करते हुए कहा कि यह पहल नीति-निर्माण को अधिक व्यवहारिक और जनकेंद्रित बनाने की दिशा में कारगर साबित होगी।
संस्थान का उद्देश्य है जमीनी स्तर की सच्चाइयों पर आधारित शोध को आगे बढ़ाना, नीतियों में नवाचार लाना और समावेशी विकास को प्रोत्साहित करना। यह पहल गांव से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक सभी हितधारकों को जोड़कर नीति-निर्माण की प्रक्रिया को मजबूत करने का प्रयास करेगी।
कार्यक्रम में भाजपा उत्तर प्रदेश एनजीओ सेल के अध्यक्ष संदीप शाही ने कहा कि शासन और जनता के बीच संवाद की खाई को पाटना आज की सबसे बड़ी जरूरत है। इस मौके पर शिक्षाविद, नीति-विशेषज्ञ, सामाजिक कार्यकर्ता और युवा शोधकर्ता बड़ी संख्या में मौजूद रहे।
इस अवसर पर ‘लोक नायक कैंटीन’ की भी घोषणा की गई, जिसे समाइरा पॉलिसी रिसर्च इंस्टीट्यूट (देहरादून) और एवीएआरडी (नई दिल्ली) मिलकर संचालित करेंगे। पूर्व पार्षद रमेश ने बताया कि इस कैंटीन में केवल ₹20 में पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराया जाएगा। इसकी शुरुआत उत्तराखंड के ऊधम सिंह नगर और देहरादून से होगी और धीरे-धीरे इसे अन्य जिलों और राज्यों तक विस्तार दिया जाएगा।
कार्यक्रम में एवीएआरडी के एसोसिएट सेक्रेटरी राजीव चटर्जी ने भी सहयोगी पहलों के लिए समर्थन जताया। समापन के दौरान संस्थान के संस्थापक विजय पॉल ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।
विशेषज्ञों का मानना है कि यह संस्थान नीति नवाचार और सतत विकास की दिशा में एक अहम कदम साबित हो सकता है।
You tube link: https://www.youtube.com/@TheStoryWindow_1
सम्पर्क सूत्र: प्रिय मित्रों अगर आप हमारे साथ अपनी और आसपास की कहानियां या किस्से शेयर करना चाहते हैं तो हमारे कॉलिंग नंबर 96690 12493 पर कॉल कर या फिर thestorywindow1@gmail.com पर ईमेल के जरिए भेज सकते हैं। इसके अलावा आप अपनी बात को रिकॉर्ड करके भी हमसे शेयर कर सकते हैं। The Story Window के जरिए हम आपकी बात लोगों तक पहुंचाएंगे